Mosquito Killer Machine :अब मिलेगा मच्छरों से छुटकारा, मात्र 273 रूपये में

Mosquito Killer Machine :अब मिलेगा मच्छरों से छुटकारा, मात्र 273 रूपये में Electronic Led Mosquito Killer Machine Available At Meesho vkj

Mosquito Killer Machine :अब मिलेगा मच्छरों से छुटकारा, मात्र 273 रूपये में

Mosquito Killer Machine : गर्मियों का मौसम शुरू हो गया हैं। गर्मी में सबसे ज्यादा मच्छरों का प्रकोप रहता है। ऐसे में हमे और हमारे परिवार की हेल्थ की चिंता रहती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे है जो पलभर में मच्छरों का काम तमाम कर देगा। यह डिवाइस मच्छरों को अपने अंदर खींच लेता है और बाहर नहीं निकलने देता है। जिससे आप सुकुन की नींद का आनंद ले सकते है।

क्या है डिवाइस

यह एक एलईडी सक्शन लैम्प है जो हमे मच्छरों से बचाव में काफी मददगार साबित हो सकता है। देखने में यह डिवाइस ब्लूटूथ स्पीकर जैसा दिखता है। लेकिन इसका काम काफी जोरदार है। मच्छारों से राहत पाने के लिए मार्केट में मिलने वाले मॉस्कीटो रिपेलेंट लिक्विड आपकी सेहत के लिए खतरनाक होते हैं लेकिन यह डिवाइस आपकी सेहत को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है।

डिवाइस की कीमत मात्र 273 रूपये

यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो पर उपलब्ध है। इस डिवाइस को आप सिर्फ 273 रुपये में खरीद सकते हैं। यह मच्छारों को मारने के साथ-साथ लैम्प का भी काम करता है। डिवाइस में एक एलईडी लगी है। यह लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेती है और जैसे ही मच्छर लाइट के अंदर आते हैं उन्हें सक्शन फैन से अंदर खींच लिया जाता है। डिवाइस में लगा फैन बेहद ही पावरफुल होता है और किसी वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है। अगर आप और आपका परिवार मच्छर से परेशान है तो आप चाहे तो दो तीन डिवाइस लगाकर घर को मच्छरों से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article