भारत इस दौरान लगातार डिजिटल इंडिया कैंपेन को लेकर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में प्रति दिन नई-नई तकनीक, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लॉन्च हो रहे हैं। डिजिटल इंडिया को लेकर भारत ने अपनी डिजिटल करंसी तक लॉन्च कर दी है। इस डिजिटल युक में लैपटॉप और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। इनके बिना कोई बी व्यक्ति अपने आप को अधूरा महसूस करता है। वहीं लगभग सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने के चलते लैपटॉप और मोबाइल की उपयोगिता और बढ़ जाती है। कंपनियां भी लगातार इनका अपडेट वर्जन भी लॉन्च कर रही हैं, ताकि लोगों को अपने काम करने में आसानी हो सके।
लेकिन इस बीच जानने वाली बात यह है कि कई लोग मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए इन्हीं नामों से जानते हैं। उन्हें यह जानने का मौका ही नहीं मिल पाता कि इन्हें हिंदी में क्या कहा जाता है। आईए जानते हैं इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के हिंदी नाम। तो यहां आपको बता दें कि लैपटॉप अंग्रेजी के laptop, lap मतलब “गोद” और “Top” मतलब ऊपर होता है। क्योंकि इसे हम गोद में रखकर चला सकते हैं, इसीलिए इसे लैपटॉप कहते हैं। वहीं हिंदी में लैपटॉप को – सुवाह्य संगणक कहा जाता है। सुवाह्य का अर्थ हर उस वस्तु से होता है, जिसे कहीं भी लाने-ले जाने के लिए परेशान न होना पड़े। इसे हम पोर्टेबल भी कह सकते हैं। वहीं मोबाइल को हिंदी में “चलंत दूरभाष यंत्र” कहा जाता है, जिसके जरिए दूर बैठे व्यक्ति से बात की जा सके।