Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Electricity Meter Red Light: सभी के घरों में बिजली के मीटर लगे है। इन मीटर में लाल रंग की बत्ती आपने बार-बार जलती हुई देखी होगी। क्या आपको पता है कि ये लाल रंग की बत्ती भी बिजली खर्च करती है। अगर आपको अभी तक इस बात का पता नहीं था, तो हम आपको पूरी जानकारी यहां बता रहे हैं।

मीटर की लाल बत्ती का खर्च

स्मार्ट मीटर में दी गई लाल बत्ती 1 वाट से भी कम की होती है। ऐसे में अगर इस लाल बत्ती के खर्च को देखा जाए, तो कुछ पैसे से ज्यादा नहीं आएगा। लेकिन महीने भर में स्मार्ट मीटर में दी गई लाल बत्ती करीब 1 यूनिट बिजली खर्च जरूर करती है। ऐसे में आपको हर महीने एक यूनिट बिजली का खर्च बेवजह देना पड़ता है।

क्यों स्मार्ट मीटर में होती है लाल बत्ती

स्मार्ट मीटर में लाल बत्ती के खर्च से पहले इसके मीटर में होने की वजह जानना जरूरी है। स्मार्ट मीटर में दी गई लाल बत्ती बताती है कि आपका मीटर चालू है और बिजली खर्च की जा रही है। वहीं जब बिजली का खर्च ज्यादा होता है, तो ये लाल बत्ती बार-बार तेजी से जलती बुझती है।

एक फिल्म में बताया पूरा गणित

आपको याद होगा शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, जिसमें शाहिद कपूर ने वकील का किरदार निभाया था और फिल्म में उन्होंने एक बिजली कंपनी पर केस किया था। फिल्म में केस की सुनवाई के दौरान शाहिद कपूर ने बताया कि मीटर में दी जाने वाली लाल बत्ती के जलने पर मामूली खर्च आता है।

लेकिन जब इसी खर्च को पूरे राज्य के बिजली कनेक्श के साथ मल्टीप्लाई किया जाता है, तो ये रकम करोड़ों में हो जाती है। इसलिए आपको भी इस लाल बत्ती के खर्च को मामूली नहीं समझना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

Most Expensive Vegetable: सबसे महंगी सब्जी के लिये लोगों की दीवानगी, 5 हजार कीमत में भी खरीदने को तैयार

Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि

Sasbahu Temple in MP: मध्य प्रदेश में है सास-बहू मंदिर, जानिए इससे जुड़े अद्भुत और रोचक तथ्य

Human Body Facts: क्या आपको पता है शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी कौन-सी है? जानें विस्तार से

Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Cost of electricity, Electricity, Electricity, Electricity Meter Red Light, Meter Red Light, क्यों स्मार्ट मीटर में होती है लाल बत्ती, Cost of Red Light in Smart Meter, बिजली की लागत, बिजली, बिजली, बिजली मीटर लाल बत्ती, मीटर लाल बत्ती, why there is red light in smart meter, स्मार्ट मीटर में रेड लाइट की कीमत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article