Chhattisgarh News: खेत में फसल काट रहे किसानों पर गिरी बिजली, पांच की मौत, दो बाल-बाल बचे...

Chhattisgarh News: खेत में फसल काट रहे किसानों पर गिरी बिजली, पांच की मौत, दो बाल-बाल बचे…

जशपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में जहां कोरोना जैसा महामारी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं प्रकृति की मार के कारण भी लोग दम तोड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 5 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग प्रकृति के इस कहर से बाल-बाल बचे हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वाले 5 लोगों में से 4 एक ही परिवार के थे। मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आने वाले मनेन्द्रगढ ब्लॉक के एक गांव का है। केल्हारी से लगभग 10 किलोमीटर दूर घोडबंधा ग्राम पंचायत के बिछली गांव के किसान गुरुवार को अपने खेतों में फसल काटने गए थे। इस गांव के रहने वाले 45 वर्षीय जयलाल किसान खेत में अपने 3 बेटे, 2 बेटी और दामाद के साथ खेतों में फसल काट रहे थे।

इसी दौरान गुरुवार शाम को 4 बजे अचानक भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए यह किसान परिवार एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े।

इनमें से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक तरफ कोरोना का कहर लगातार लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके साथ प्राकृतिक आपदाएं भी लोगों के लिए मुसीबत बन गईं हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 15 मई तक के लिए बढ़ाया गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password