इंदौर में बिजली कंपनी का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार: सोलर वेंडर की फाइल आगे बढ़ाने मांगे थे 2000 रुपए

Indore Electrician arrested taking bribe: इंदौर में बिजली कंपनी का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सोलर वेंडर की फाइल आगे बढ़ाने मांगे थे 2000 रुपए

Indore Electrician arrested taking bribe

Indore Electrician arrested taking bribe: इंदौर में सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने बिजली कंपनी के कर्मचारी जगदीश बरौनिया को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी ने सोलर वेंडर की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सुदामा नगर में रहने वाले दीपक हार्डिया पिता धनिराम इस संबंध में शिकायत की थी। हार्डिया सीताराम रिन्यूएबल एनर्जी में वेंडर का काम करता है।

रिश्वत लेने वाला बिजली कंपनी में है बाबू

हार्डिया ने बताया था कि बिजली कंपनी में पदस्थ बाबू जगदीश बरौनिया, पिता किशन लाल ने कंपनी के ग्राहक मेघराज जायसवाल के घर पर सोलर प्लांट के नेट मीटर की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके चलते हार्डिया ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत कर दी।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की शादी: जोड़ा सुरक्षा मांगने एसपी ऑफिस पहुंचा, प्रेमी बोला- हिंदू बन जाऊंगा

लोकायुक्त टीम में ये अधिकारी शामिल रहे

लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी आरडी मिश्रा, निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आदित्य भदौरिया और लोकायुक्त दल के अन्य सदस्यों ने मिलकर बरौनिया को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा: वित्त विभाग ने निकाला 2.50 लाख पदों पर सीधी भर्ती का नया सर्कुलर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article