Electricity Bill: साल के पहले दिन झटका! महंगा हुआ बिजली का बिल

भोपाल। आज से नए साल की शुरूआत हो चुकी है। वहीं नए साल के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। दरअसल प्रदेश में आज से उपभोक्ताओं को एक यूनिट बिजली के लिए 16 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे, बता दें कि मध्यप्रदेश ऊर्जा नियामक आयोग ने फ्यूल कास्ट चार्ज पर 14 पैसे प्रति यूनत की बढ़ोतरी की है। जिस वजह से इलेक्ट्रिीसिटी चार्ज भी 2 पैसे प्रति यूनिट बढ़ गया है।
सितंबर में हुआ था बदलाव
इससे पहले इलेक्ट्रिीसिटी चार्ज में सितंबर में बदलाव देखने को मिला था सितंबर माह में एफसीए में माइनस 7 का बदलाव किया गया था। वहीं अब नए साल पर इसे 14 पैसे बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एफसीए में हर तीन माह में बदलाव देखने को मिलता है।