BHOPAL: बढ़ती मंहगाई के बीच प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खबर है।बता दें एमपी में 1 जुलाई से बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ गई है। अब 200 यूनिट पर 32 रुपए देने पड़ेंगे।वहीं 1 जुलाई से फ्यूल कॉस्ट प्रति यूनिट 16 पैसे देने होंगे।बता दें मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी तीन माह में फ्यूल कॉस्ट तय करती है। जो कि मार्च से जून तक प्रति यूनिट 6 पैसा था। जिसे अब जुलाई से सितंबर मास तक 10 पैसे बढ़ाकर 16 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। इससे प्रदेश में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई है। पिछली दो तिमाही से फ्यूल कॉस्ट बढ़ाया जा रहा है।Electricity Bill News
नई कीमतें ये रहीं-
खपत | मौजूदा दर पर बिल | नई दर पर बिल | बिल की स्थिति |
50 यूनिट तक | 301 रुपए | 307 रुपए | सब्सिडी के कारण पहले की तरह 50 यूनिट तक 100 रुपए बिल आएगा |
100 यूनिट तक | 637 रुपए | 648 रुपए | सब्सिडी के कारण पहले की तरह 100 यूनिट तक 100 रुपए बिल आएगा |
200 यूनिट तक | 1545 रुपए | 1567 रुपए | कोई सब्सिडी नहीं |
300 यूनिट तक | 2441 रुपए | 2475 रुपए | कोई सब्सिडी नहीं |
समझिए फ्यूल कॉस्ट
ऐसे समझे अभी तक 100 यूनिट पर 6 पैसे प्रति यूनिट के अनुसार 6 रुपए फ्यूल कॉस्ट लग रहा था। जो अब 16 पैसे प्रति यूनिट के अनुसार 16 रुपए लगेगा। वहीं, 200 यूनिट पर 12 रुपए की जगह 32 रुपए और 300 यूनिट पर 18 रुपए की जगह 48 रुपए देना होगा।बता दें बिजली पॉवर मैनेजमेंट कंपनी तीन माह में फ्यूल कॉस्ट बिजली उत्पादन के लिए प्लॉट में जलने वाले कोयले समेत अन्य खर्चों के आधार पर निकालती है। इसकी दरों में कमी और बढ़ोतरी होती रहती है।Electricity Bill News
कृपया खबर को शेयर करें..ताकि जानकारी सभी तक पहुंच सके साथ ही हमें ताकत मिल सके आपके लिए अच्छा काम करने की…