इलेक्ट्रीशियन से सड़क का 'डॉक्टर' बना युवक, गैती, फावड़ा से करते हैं सड़कों का 'ऑपरेशन'

इलेक्ट्रीशियन से सड़क का 'डॉक्टर' बना युवक, गैती, फावड़ा से करते हैं सड़कों का 'ऑपरेशन'

कोरिया: यूं तो सिस्टम लोगों से चलता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो सिस्टम को चलाने का बीड़ा भी खुद उठा लेते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चिरमिरी के एक युवक ऐसे हैं जो काम सरकार को करना चाहिए वो ये खुद कर रहे हैं। कभी सड़क के गढ्ढे भरते दिखते हैं तो कभी कोई सामाजिक काम करते। तो आईए जानते हैं उस शख्स के बारे में...

चिरमिरी के युवक ऐसे हैं जिन्हें सड़क के डॉक्टर कहा जाता है। जब भी इन्हें खबर मिले की सड़क ही हालत खराब है तो देर किए बिना मौके पर पहुंचते हैं और इलाज शुरू कर देते हैं। कोरिया के चरिमिरी में रहने वाले विधान चौधरी को सड़क का डॉक्टर इसीलिए कह सकते हैं कि वो अपने दम पर सड़कों की हालत दुरुस्त करने में जुटे रहते हैं। स्कूटर में हर दम गैती, फावड़ा और मरम्मत का सामान होता है। जहां भी ग़ड्ढे दिखे वो बिना देर किए अपने काम में जुट जाते हैं। विधान का साफ कहना है कि जब सड़क पर हमको ही चलना है तो फिर इसकी देखभाल हम क्यों नहीं कर सकते हैं।

विधान SECL में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें बचपन से ही समाजसेवा का शौक है। सड़कों की मरम्मत के साथ अपने खर्चे पर 90 से ज्यादा शादियां भी करा चुके हैं और करीब 150 पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी कर रहे हैं। विधान की सोच और उनका जज्बा अब लोगों के लिए नजीर बनता जा रहा है।

विधान चौधरी की सोच वाकई काबिले तारीफ है, जो बताती है अपने लिए तो सब काम करते हैं लेकिन समाज के लिए काम करना ही जिंदगी है और हर काम के लिए सरकार के भरोसे बैठना भी ठीक नहीं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article