Advertisment

Electric Scooter Battery Care Tips: सावधान! EV यूज़र्स सावधान! ये 3 गलती स्कूटर की बैटरी और रेंज दोनों कर सकती हैं खराब

Electric Scooter Battery Care Tips: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते हैं तो इन 3 बड़ी गलतियों से बचें। एक्सीलरेशन, ओवरलोडिंग और गलत बैटरी उपयोग से स्कूटर की परफॉर्मेंस घट सकती है और खर्चा बढ़ सकता है।

author-image
Ashi sharma
Electric Scooter Battery Care Tips

Electric Scooter Battery Care Tips

Electric Scooter Battery Care Tips: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की पॉपुलारिटी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन अधिकतर यूजर्स कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनकी EV की बैटरी और रेंज पर बुरा असर डालती हैं।

Advertisment

यदि समय रहते इन बातों का ध्यान न दिया गया, तो आपको बार-बार बैटरी चार्ज करनी पड़ेगी और स्कूटर की परफॉर्मेंस भी खराब हो सकती है। आइए जानते हैं उन 3 गलतियों के बारे में जो आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

बिना जरूरत बार-बार एक्सीलरेट करना

बहुत से लोग स्कूटर को एक ही रफ्तार में न चलाकर बार-बार तेज और धीमा करते रहते हैं। बार-बार एक्सीलरेट करने से बैटरी पर एक्ट्रा दबाव पड़ता है और यह तेजी से खत्म होती है।

इसका सीधा असर स्कूटर की रेंज पर पड़ता है और आपको कम किलोमीटर चलने को मिलता है। स्कूटर को स्मूथ और एक समान रफ्तार में चलाने की आदत डालें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- ये हैं इंडिया की सबसे सस्ती CNG कारें, कीमत, माइलेज और सेफ्टी फीचर्स में जबरदस्त

स्कूटर में ज्यादा वजन ले जाना

अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जरूरत से ज्यादा सामान या वजन लेकर चलते हैं तो यह बैटरी की परफॉर्मेंस को बर्बाद कर सकता है।

ज्यादा वजन की वजह से मोटर पर जोर पड़ता है और बैटरी तेजी से ड्रेन होती है। साथ ही स्कूटर की रेंज भी घटती है। कोशिश करें कि स्कूटर में केवल जरूरी सामान ही रखें।

Advertisment

बैटरी की देखभाल में लापरवाही

EV में बैटरी सबसे जरूरी हिस्सा होता है। लेकिन अक्सर लोग बैटरी की सही देखभाल नहीं करते, जैसे कि बार-बार पूरी बैटरी डिस्चार्ज होने देना या कम क्वालिटी के चार्जर से चार्ज करना।

इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें और बैटरी को 20% से कम होने से पहले चार्ज करना शुरू करें।

यह भी पढ़ें-LIC premium payment via WhatsApp: अब WhatsApp से करें LIC पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Advertisment
इलेक्ट्रिक स्कूटर गलतियां electric scooter battery tips electric scooter range problem बैटरी से जुड़ी गलतियां EV रेंज कैसे बढ़ाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर टिप्स electric scooter overloading स्कूटर बैटरी केयर टिप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें