दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में मंगलवार देर रात एक दुकान में विस्फोट होने से सनसनी फैल गई। विस्फोट की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि एक ई-स्कूटर की बैटरी में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। जब विस्फोट हुआ उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था।
दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस उपायुक्त ने ये बताया
दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि कालकाजी निवासी राजू साहू की सीआर पार्क में दुकान है। उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्ज करने के लिए अपनी दुकान में लगाया था। स्कूटर से बैटरी निकालकर उन्होंने दुकान में फिश एक्वेरियम के पास चार्ज पर लगा दिया था। रात 11:45 बजे इसमें जोरदार विस्फोट हो गया। रात को दुकान बंद थी और वहां पर कोई नहीं था, इसलिए किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
विस्फोट के साथ एक्वेरियम के नष्ट होने के कारण काफी तेज धमाका हुआ था, जिससे आसपास के लोगों में आशंका थी कि यह कोई बम विस्फोट है। इससे पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में ई रिक्शा में भी धमाका हो चुका है। सितंबर माह में एक चलती ई-रिक्शा की बैटरी में धमाका हो गया था, जिसके बाद उसमें आग लग गई थी। इस हादसे में पुष्पराज और उनकी पत्नी ओमी देवी की मौत हो गई थी।
ई-स्कूटर में विस्फोट होने की क्या है वजह?
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह ही ई-स्कूटरों में भी आग लगने की मुख्य वजह बैटरी को माना जा रहा है। भारत में बनने वाले 90 फीसद इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। बैटरी में लिथियम इलेक्ट्रोलाइट बहुत अधिक ज्वलनशील होते है। ये काफी जल्दी और आसानी से गर्म हो जाते हैं। यही कारण है कि इन दिनों इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है।
250 जगहों पर 1500 ई-स्कूटर उपलब्ध कराएंगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी साल घोषणा की थी कि इस साल के अंत तक लास्ट माइल कनेक्टिविटी को रफ्तार देने के लिए 1500 ई-स्कूटर लाएगी। उन्होंने द्वारका में ई-स्कूटर का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही थी। आपको ई-स्कूटर खुद चलाना होगा और इसके लिए टिकट लेना होगा, जिससे बस और मेट्रो में भी सफर कर सकेंगे। आप 250 लोकेशन में से कहीं से ई-स्कूटर ले सकेंगे और इनमें से किसी भी लोकेशन पर वापस छोड़ सकेंगे।
ये भी पढ़ें:
Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात
Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला
Parliament Special Session: महिला आरक्षण विधेयक पर आज होगी बहस, सीतारमण-ईरानी रखेंगी सरकार का पक्ष