Electric Current Death : करंट लगने से मां, बेटी और दामाद की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

शिवपुरी। शहर में करंट लगने से 3 लोगों की मौत Electric Current Death हो गई है। इस हादसे में मां, बेटी और दामाद की मौत हो गई है। घटना देहात थाना क्षेत्र की बताया जा रही है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले बड़े लुहारपुरा में करंट लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसमें दो महिलाएं, और एक पुरूष की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मां बेटी और दामाद की मौत Electric Current Death news हो गई है। दामाद ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था। काशीराम ओझा विद्युत मंडल से रिटायर कर्मचारी है। उनकी पत्नी उनकी बेटी और दामाद तीनों सो रहे थे। इसी दौरान कोई स्वीच निकालने को लेकर संभवतः करंट लगा होगा। जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस भी पहुंच गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे किन कारणों से हुआ इसकी जांच शुरू हो गई है जल्द ही इस बारे में पता लगा लिया जाएगा।