Electoral Spending Limit : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 10 फीसदी तक बढ़ाई चुनावी खर्च सीमा, प्रत्याशियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली। केंद्रीय निर्वाचन आयोग Central Election Commission ने चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी। चुनाव खर्च की सीमा Electoral Spending Limit में संशोधन करते हुए इसे 10 फीसदी बढ़ा दिया। बिहार विधानसभा और अन्य राज्यों में जारी उपचुनाव में खड़े प्रत्याशियों को इसका फायदा मिलेगा। चुनाव खर्च की सीमा बढ़ने की बड़ी वजह कोरोना महामारी है। जिसके चलते प्रत्याशियों का मास्क, सैनिटाइजर पर काफी खर्च करना पड़ रहा है।
ताजा संशोधन से लोकसभा चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रुपये की बजाय 77 लाख रुपये खर्च कर सकेगा। विधानसभा चुनाव के लिए ये राशि अब 28 की जगह 30 लाख 80 हजार रुपये कर दी गई है। कानून एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के साथ इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उपचुनाव में भी प्रत्याशियों को इस फैसले का लाभ मिलेगा।
पीपीई किट आदि के रेट तय
चुनाव आयोग ने इस बार राजनीतिक रैली व सभा में मास्क, सैनिटाइजर का खर्च उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा। नए नियमों के तहत अगर एन-95 मास्क लगाया तो खाते में 95 से 150 रुपए और सैनिटाइजर का उपयोग किया तो 35 से 40 रुपए जुड़ेंगे। हेड कवर ₹1.20 रु, डिस्पोजल मास्क 1.85 रु, N95 मस्क ₹95 से लेकर ₹150 तक, सैनेटाइजर 35 से 40 रु तक 100 मिली, सैनिटाइजर ₹800 से 1000 रु 5 लीटर, हैंड ग्लव्स 1.5 रुपए, फेस शिल्ड 50 से ₹60,सैनेटाइजर मशीन 2.50 से लेकर 3 हजार प्रति यूनिट, पीपीई किट ₹500 चिकित्सा उपयोग के लिए, पीपीटी 250 से ₹300 सामान्य उपयोग के लिए। चुनाव आयोग ने मास्क, पीपीई किट आदि के रेट तय किए है।
साउंड, स्टेशनरी की दरें भी तय
चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खाने की खर्च सीमा भी तय कर दी है। भोजन नाश्ते सहित टेंट, साउंड, स्टेशनरी की दरें भी तय हो गई है। एक नाग पुरी के लिए 6 रुपए लगेंगे तो वहीं चाय 4 और कॉफी ₹6 की तय की है। भोजन की थाली के लिए तय दरों को देखें तो साधारण थाली ₹39 वीआईपी थाली 81 रुपए तय की है। टेंट व्यवस्था में गलीचा स्पेशल के लिए प्रति नग ₹35 खर्च करने होंगे। हालांकि अलग अलग क्षेत्रों में रेटों में कुछ परिवर्तन हो सकता है।
39 रु की सादी में ये रहेगा
₹39 की जो सादी थाली के रेट तय किए है उसमें पूरी 6 प्रति नग, आलू की सूखी सब्जी, मीठा, नमक, सलाद, गाजर, प्याज, मूली, ककड़ी और नींबू आदि रहेगा।
वीवीआईपी थाली
₹81 के वीवीआईपी थाली के रेट तय किए है उसमें 6 नग पुरी या 4 नग पराठा, कम रसीली सब्जी, मिक्स वेज, जीरा राइस, दाल फ्राई, रायता, जामुन या बर्फी, अचार आदि
₹17 के भोजन पैकेट के रेट तय किए है उसमें पुरी 6 नग, आलू की सब्जी हाफ और अचार एक पैकेट मिलेगा। इतना ही नहीं टेंट हाउस में भी कुर्सी, लकड़ी का मंच आदि का रेट तय किया गया है। साथ ही हैलोजन, सांउड, जनरेटर का भी रेट तय किया गया है।