हाइलाइट्स
-
SBI ने चुनाव आयोग को भेजा चुनावी चंदे का हिसाब
-
15 मार्च को चुनाव आयोग सार्वजनिक करेगा डेटा
-
सुप्रीम कोर्ट ने 11 मार्च को लगाई थी SBI को फटकार
Electoral Bond का डेटा 15 मार्च तक सार्वजनिक हो जाएगा. आज SBI ने चुनाव आयोग को डेटा शेयर कर दिया है. बता दें कल ही सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई थी. बता दें डेटा 15 मार्च को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा. जिसके बाद आम लोग भी Electoral Bond के डेटा को देख पाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा भेजा https://t.co/qn2qVeX4O7
— बार & बेंच – Hindi Bar & Bench (@Hbarandbench) March 12, 2024
विवरण में ये डिटेल होगा शामिल
खरीदे गए प्रत्येक चुनावी बांड का विवरण के साथ खरीदार का नाम एसबीआई की रिपोर्ट में शामिल होगा. चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) की कीमत और राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉन्ड का विवरण शामिल होगा. जिसमें नकदीकरण की तारीख भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: SBI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कल शाम तक देना होगा Electoral Bond का ब्योरा
SBI ने दाखिल किया हलफनामा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. जिसमें उसने कोर्ट को बताया है कि चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) से जुड़ा ब्योरा आयोग को भेज दिया गया है.
एसबीआई के सीएमडी दिनेश खारा ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उन्होंने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है. एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद और बिक्री, इसके खरीदार के नाम समेत सभी संबंधित जानकारी को लेकर रिपोर्ट तैयार चुनाव आयोग को सौंपी है.
अप्रैल 2019 से अब तक 22,217 बॉन्ड खरीदे गए
स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक राजनीतिक दलों को दान देने के लिए 22,217 चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) खरीदे गए हैं.
इनमें से 22,030 को राजनीतिक दलों की तरफ से भुगतान के लिए दिया गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 15 फरवरी और 11 मार्च के आदेश के अनुसार एसबीआई ने आज ईसी को चुनावी चंदे की जानकारी प्रदान कर दी है.
15 मार्च को आम लोग भी देख पाएंगे डाटा
चुनाव आयोग इस डाटा को 15 मार्च को वेबसाइट पर सार्वजनिक करेगा. आम लोग भी राजनीतिक दलों द्वारा लिए गए चंदे का पूरा हिसाब 15 मार्च से चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे.
चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) के हिसाब में किसने कितना चंदा लिया. किसने कितना चंदा दिया ये सभी जानकारी उपलब्ध होगी.