Election Result 2022: राहुल गांधी ने भावुक ट्वीट कर स्वीकार की हार

Election Result 2022: राहुल गांधी ने भावुक ट्वीट कर स्वीकार की हार

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजें आज आ रहे हैं। कई जगहों पर रूझान अब जीत और हार में बदलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। उत्तरप्रदेश में बीजेपी लगातार अच्छी खासी बढ़त बनाए हुए है तो पंजाब की सत्ता आम आदमी पार्टी की झोली में जाती हुई नजर आ रही है। वहीं उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी भारतीय जनता पार्टी दूसरी पार्टियों से कही आगे हैं। ऐसे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हुए जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे।’

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password