Upchuanv Date 2021: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, राजस्थान में 3 और आंध्र प्रदेश की 1 विस सीटों पर होगा मतदान

UP Chunav Date 2021: 14 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को वोटिंग, 15 दिन बाद आएगें नतीजे

जयपुर। राजस्थान में 4 में से 3 विधानसभा सीटीं पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया हैं। राजस्थान उपचुनाव के लिए 23 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगें, जबकि 3 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी। वहीं 17 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. हालांकि अभी साहड़ा, सुजानगढ़, राजसममंद और वल्लभनगर के लिए उपचुनाव तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।  उपचुनाव की मतगणना 2 मई को की जाएगी. बता दें कि जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से तीन सीटें कांग्रेस के पास थीं। इन सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिवार में टिकट के कई दावेदार सामने आ रहे हैं, जिसके चलते पार्टी की परेशानी बढ़ गई है।

कोरोना काल में पहली बार विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि नामांकन से लेकर प्रचार और मतगणना तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। सहाड़ा विधानसभा में कुल 2 लाख 47 हजार 400 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 24 हजार 100 पुरुष और 1 लाख 23 हजार 300 महिलाएं हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password