भोपाल। इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमलनाथ की टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी की शिकायत के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग पूरे मामले पर विचार करेगा।
बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें
आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग के दखल के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ को कांग्रेस हाईकमान तलब कर सकती है, वहीं चुनाव आयोग का एक्शन भी कमलनाथ की परेशानी बढ़ा सकता है।
कमलनाथ ने बयान पर दी सफाई
आइटम वाले बयान पर सियासत तेज होने के बाद कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं और उन्होंने डबरा में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद भी जताया।
आज मिल सकती है केंद्रीय चुनाव आयोग को रिपोर्ट
जिस तरह से कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर बवाल हो रहा है। बीजेपी ने पूरे प्रदेश में मौन धरना दिया था और कांग्रेस लगातार बीजेपी के निशाने पर है। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग को आज ही रिपोर्ट भेजी जा सकती है।
कमलनाथ के बयान पर फूट-फूटकर रोईं थी इमरती देवी
पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान से आहत होकर मंत्री इमरती देवी फूट-फूटकर रोईं थीं। इमरती देवी ने कहा था कि उन्होंने कमलनाथ को भाई माना था, लेकिन वे राक्षस निकले। इमरती देवी ने कांग्रेस आलाकमान से कमलनाथ को पार्टी से बाहर करने की मांग भी है।