Tejashwi Yadav 2 Voter ID: तेजस्वी यादव को 2 वोटर आईडी रखने पर चुनाव आयोग का नोटिस, फर्जी EPIC नंबर की जांच शुरू

Tejashwi Yadav 2 Voter ID: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग वोटर आईडी रखने का आरोप लगा है। निर्वाचन आयोग ने इस पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

_Election Commission Sends Tejashwi yadav notice 2 dupilcate voter id hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी यादव को दो EPIC नंबर पर नोटिस
  • एक EPIC वैध, दूसरा अस्तित्वहीन पाया गया
  • चुनाव आयोग ने जांच शुरू की, जवाब तलब

Tejashwi Yadav 2 Voter ID:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तेजस्वी यादव को दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर) रखने के आरोप में नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें निर्देश दिया है कि वे इस मामले पर निर्धारित समयसीमा के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव के नाम पर दो EPIC नंबर पाए गए हैं

RAB0456228 (मान्य और 2015 व 2020 के दस्तावेजों में मौजूद)

RAB2916120 (जांच में अस्तित्वहीन पाया गया)

चुनाव आयोग को संदेह है कि दूसरा EPIC नंबर फर्जी हो सकता है और यह मामला मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि (duplicate entry) या फर्जी दस्तावेज से जुड़ा हो सकता है।

तेजस्वी का दावा और आयोग की प्रतिक्रिया

तेजस्वी यादव ने हाल ही में दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे झूठा और भ्रामक करार देते हुए खारिज कर दिया। आयोग ने साफ कहा है कि 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में तेजस्वी यादव का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है।

आयोग की कार्रवाई और जांच

चुनाव आयोग इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि EPIC नंबर RAB2916120 को आधिकारिक रूप से जारी किया गया था या नहीं। आयोग के अनुसार, यह EPIC नंबर किसी भी वैध दस्तावेज या रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, जिससे इसके फर्जी होने की आशंका बढ़ गई है।

क्यों है यह मामला अहम?

अगर फर्जी EPIC नंबर का आरोप साबित होता है, तो यह चुनावी प्रक्रिया की शुचिता पर सवाल खड़ा करता है।यह मामला आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील बन गया है। 

Bihar Voter List 2025 Updates: बिहार में नई वोटर लिस्ट जारी, 65 लाख नाम हटाए गए, 1 सितंबर तक वोटर डिटेल्स अपडेट करें

Draft Voter List 2025 released in Bihar add name till september 1 hindi news zxc बिहार में वोटर लिस्ट (Bihar Voter List 2025) के नवीनीकरण (Renewal) की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। निर्वाचन आयोग (Election Commission of Indiaके निर्देश पर 1 अगस्त 2025 को राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 90,712 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Voter List) प्रकाशित कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article