Advertisment

Lok Sabha Election 2024: आजादी के बाद पहली बार रुपये-शराब की जब्ती ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लिस्ट में इतने नंबर पर एमपी!

Lok Sabha Election 2024: देश में पहली बार चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में जब्ती की जा रही है। इसमें मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है।

author-image
Rahul Sharma
Lok Sabha Election 2024: आजादी के बाद पहली बार रुपये-शराब की जब्ती ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लिस्ट में इतने नंबर पर एमपी!

हाइलाइट्स

  • देशभर में निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई
  • 1 मार्च से 13 अप्रैल तक के आंकड़े आए सामने
  • 15 राज्यों में अरबों की नकदी और सामग्री जब्त
Advertisment

Lok Sabha Election 2024: आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में 2024 के आम चुनावों के दौरान, निर्वाचन आयोग ने देश में अब तक की सबसे अधिक प्रलोभन संबंधी सामग्री जब्त की है। इसमें मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है।

4658 करोड़ से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती

Lok-Sabha-Election-2024-Graphics

18वीं लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले धनबल के खिलाफ निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से 4658 करोड़ से अधिक रुपये की रिकॉर्ड जब्ती की।

ये कैसे हुआ संभव

आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न एजेंसियों के 6398 जिला नोडल अधिकारी, 734 राज्य नोडल अधिकारी, 59000 फ्लाइंग स्क्वाड (एफएस) और स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) को विस्तृत वास्तविक समय की निगरानी और अपडेट के लिए ईएसएमएस प्लेटफॉर्म पर शामिल किया गया है।

Advertisment

Lok-Sabha-Election-2024-chart

सभी नोडल अधिकारियों को ईएसएमएस के उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया है।

पिछले चुनाव से अधिक राशि जब्त

इस प्रणाली ने 2023 के दौरान विधानसभा चुनावों के दौरान मजबूती से जड़ें जमा लीं, जब पिछले चुनावों में 239.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 2014.26 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1780593771027017865

प्रवर्तन एजेंसियों ने आम चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में 4658 करोड़ से अधिक रुपये की रिकॉर्ड जब्ती की। यह 2019 में पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त किए गए 3475 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों को सुविधा: रानी कमलापति से रीवा के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरु, मैसूर-सहरसा के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन

एमपी में 112.28 करोड़ जब्त

1 मार्च से 13 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में कुल 112.28 करोड़ रुपये नकद और सामग्री जब्त की है।

Lok-Sabha-Election-2024-Table

इसमें 13.379 करोड़ रुपये नकद, 25.88 करोड़ की 16.33 लाख लीटर शराब, 25.90 करोड़ मूल्य के अन्य नशीले पदार्थ, 8.75 करोड़ की सोना चांदी और 38.50 करोड़ के अन्य उपहार सामग्री शामिल है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Train Ticket Booking: टिकट कैंसलेशन पर TCS-इंफोसिस और HDFC Bank के रेवेन्यू जितना कमा रहा रेलवे, आंकड़े कर देंगे हैरान

देश में 15वे स्थान पर मध्य प्रदेश

आचार संहिता के दौरान 1 मार्च से 13 अप्रैल तक देशभर में हुई कुल जब्ती में मध्य प्रदेश का 15वां स्थान है। यहां एक अरब से ज्यादा की जब्ती हुई है।

मध्य प्रदेश से ज्यादा बिहार, असम, आंधप्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, त​मिलनाडू, दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं। सबसे अधिक राशि राजस्थान में 779 करोड़ जब्त की गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें