मंत्री इमरती देवी के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

मंत्री इमरती देवी के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Election Commission seeks reply on viral video of Minister Imarti Devi

image source : imarti devi twitter

भोपाल। मंत्री इमरती देवी के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने ग्वालियर कलेक्टर से मामले में जबाव तलब किया है। दरअसल कुछ दिन पहले इमरती देवी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कलेक्टर चुनाव जिताएंगे कहती हुईं नजर आ रहीं थीं।

ये है मामला
कुछ दिन पहले महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी कहती नजर आ रही थी कि बीजेपी की सरकार है कांग्रेस 27 में से 27 सीटें जीत ले ऐसा कैसे हो सकता है, कलेक्टर को सरकार जिस सीट पर जिताने की बात कहेगी वही सीट कलेक्टर जिता कर देंगे।

 

हमें केवल आठ सीटें जीतने है
वायरल हो रहे वीडियो में इमरती देवी कह रही थी कि हमें केवल आठ सीटें जीतने है और उन्हें सत्ताईस सीटें जीतने है सत्ता सरकार का इतना बहुमत होता है कि सत्ता सरकार कलेक्टर से कहे के सीट हमे जे सीट चाहिए वो सीट मिल जाती है फ़िलहाल इस वीडीयो को लेकर माहौल गर्मा गया है और कांग्रेसी इस मुद्दे को भुनाने में लग गये हैं।

कांग्रेस ने मामले की थी ​शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद अब कांग्रेस मामले की ​शिकायत चुनाव आयोग से की ​थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी अधिकारियों का अपने एजेंट की तरह उपयोग कर रही है। चुनाव में बीजेपी सरकारी तंत्र का मिस यूज कर रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password