Election Commission Press Conference: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती से पहले चुनाव आयोग (Election Commission Press Conference) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”
साथ ही उन्होंने कहा कि 495 बड़ी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली 495 बड़ी शिकायतों का निपटारा किया गया, जो कुल शिकायतों का 90% है.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी काउंटिंग
लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।”
जयराम रमेश के आरोप पर बोले राजीव कुमार
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “ऐसा कैसे हो सकता है?…क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे…यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं…”
पोल हिंसा के लिए कड़े इंतजाम
वोटिंग के दौरान होने वाली हिंसा पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “अगर पोस्ट पोल हिंसा कहीं भी होती है तो इसके लिए हमने पहली बार निर्णय लिया है कि MCC के बाद भी कुछ राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। ”
मतगणना की प्रक्रिया मजबूत
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है।”
जयराम रमेश से पोस्ट पर मांगी डिटेल
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया था। इस पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस महासचिव (Election Commission Press Conference) ने सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा था, साथ ही उनकी पोस्ट में यह आरोप भी लगाया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतगणना डेट 4 जून से कुछ दिन पहले 150 जिलाधिकारियों (Election Commission Press Conference) से फोन पर बात की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जयराम रमेश से 2 जून की शाम तक इसपर जवाब मांगा है। लोकसभा चुनाव के लिए सात फेस के मतदान प्रक्रिया 1 जून 2024 को खत्म हो गई थी।
ये भी पढ़ें- Pulwama Encounter: पुलवामा में मुठभेड़ जारी, जवानों ने लश्कर ए तैयबा कमांडर रियाज अहमद समेत दो को घेरा
ये भी पढ़ें- Exit Poll ने Stock Market में भर दिया जोश: शेयर मार्केट में हुआ बड़ा उलटफेर! बाजार खुलते ही सेंसेक्स में आई तेजी