Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को चार चुनावी पोस्ट हटाने का आदेश दे दिया है। इनमें YSR कांग्रेस, AAP, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पोस्ट शामिल हैं। दरअसल, ECI ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
एक्स (X) ने चुनाव (Lok Sabha Election 2024) तक इस तरह की पोस्ट पर रोक लगा दी है। हालांकि, इस मामले में एक्स ने कहा कि वो ECI के इस एक्शन से असहमत है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ये चार पोस्ट आखिर क्या थे।
ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकांउट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि ‘इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने एक्स को निर्वाचित राजनेताओं, राजनीतिक दलों और कार्यालय के उम्मीदवारों द्वारा साझा किए गए राजनीतिक भाषण वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किए हैं।
हमने शेष चुनाव के लिए इस तरह की पोस्ट को रोक दिया है। हमने प्रभावित यूजर्स को सूचित कर दिया है और पारदर्शिता के हित में, हम निष्कासन आदेश यहां प्रकाशित कर रहे हैं। हम चुनाव आयोग से अपने सभी निष्कासन आदेशों को प्रकाशित करने की मांग करते हैं।’
— Global Government Affairs (@GlobalAffairs) April 16, 2024
क्या बोला इलेक्शन कमीशन ?
इस पूरे मामले में इलेक्शन कमीशन ने कहा कि ये चार पोस्ट आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे। ECI किसी भी तरह से अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के आधार पर राजनीतिक दलों की आलोचना करने की इजाजत नहीं देती है।
19 अप्रैल को पहले चरण में होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। इसके अलावा 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 25 मई और 1 जून को 543 सीटों के लिए मतदान होगा।