चुनाव आयोग ने कमलनाथ को जारी किया नोटिस, 48 घंटे के भीतर देना होगा जवाब

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीजेपी की उम्मीदवार मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर नोटिस जारी Election Commission issues किया है। आयोग ने कमलनाथ को 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है।
ये है पूरा मामला
बीते रविवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी का नाम लिए बिना ही बोलें कि हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-सादे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में भीड़ बोल पड़ी-इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है।