चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डाक मतपत्र पर चुनिंदा देशों में आयोजित कर सकता है कार्यशाला

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है कि प्रवासी भारतीय मतदाताओं के लिए प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक डाक मतपत्र पर अमेरिका और ब्रिटेन समेत चुनिंदा देशों में उसके मिशनों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाए।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि प्रस्तावित कार्यशाला वेबिनार के रूप में आयोजित की जाएगी और बाद में इसके तौर-तरीकों पर काम किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात में भारत के मिशनों के लिए भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने चुनाव आयोग के साथ हाल ही में एक संवाद में यह सुझाव दिया।
सूत्रों ने कहा कि आयोग अनेक एनआरआई संगठनों और मंत्रालयों के साथ भी बातचीत करेगा।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप