बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 10 नवंबर को होगी मतगणना

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान करना नागरिकों का अधिकार है, इससे किसी को वंचित नहीं किया जा सकता, रोड शो के दौरान केवल 5 गाड़ियों की अनुमति होगी। केवल 5 लोग ही घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेगें। चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा।
कोरोना पीड़ित भी वोटिंग कर सकेंगे। वोटर्स की थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी। चुनाव में एक बूथ पर एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। चुनाव में 6 लाख पीपीई किट और 7 लाख हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा और 46 लाख मास्क का उपयोग किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ दो लोग जा सकते हैं। उम्मीदवार को मिलाकर 5 लोग घर-घर जाकर कैंपेनिंग कर सकते हैं।
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India holds a press conference over #BiharElections https://t.co/rdIY8PXHP8
— ANI (@ANI) September 25, 2020
कोरोना पीड़ित भी वोटिंग कर सकेंगे
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान करना नागरिकों का अधिकार है, इससे किसी को वंचित नहीं किया जा सकता, रोड शो के दौरान केवल 5 गाड़ियों की अनुमति होगी। केवल 5 लोग ही घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेगें। चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा। कोरोना पीड़ित भी वोटिंग कर सकेंगे। वोटर्स की थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ दो लोग जा सकते हैं। उम्मीदवार को मिलाकर 5 लोग घर-घर जाकर कैंपेनिंग कर सकते हैं।
मतगणना 10 नवंबर को होगी
चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होंगे। दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे। तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी।
कोरोनाकाल में बिहार चुनाव
कोरोनाकाल में बिहार में चुनाव होने जा रहे है। इस बार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा। प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीट पर चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीट पर चुनाव होंगे। तृतीय चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीट पर चुनाव होंगे।