भोपाल: रंग लाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मेहनत, जम्मू कश्मीर-हरियाणा में कई सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत. जम्मू कश्मीर के सांबा विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार से जीती बीजेपी, दादरी विधानसभा में 3 हजार वोटों से जीती, बावनी विधानसभा में 4 हजार वोटों से जीती, भिवानी विधानसभा में 27000 वोटों से जीती, तोसम सीट पर 9700 वोटों से जीती बीजेपी. झज्जर विधानसभा सीट से बीजेपी ने बनाई बढ़त, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रचार करने गए थे सीएम मोहन.