Gujarat Election 2022 : मध्यप्रदेश के भांजे-भांजियों के मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में लोकप्रिय तो हैं ही बल्कि अब उनकी डिमांड अन्य राज्यों में भी होने लगी हैं। गुजरात में विधानसभा के चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डिमांड़ बढ़ गई है। बीजेपी ने सीएम शिवराज का गुजरात कार्यक्रम तय कर दिया है। जिसके तहत 18 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज गुजरात के दौरे पर जाने वाले है।
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज जल्द ही गुजरात में प्रचार करते नजर आएंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश बीजेपी से कई नेता गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू कर चुके है। 18 नवंबर को सीमए शिवराज गुजरात दौरे पर रहेंगे, वह गुजरात के कई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे। सीएम शिवराज 18 नवंबर को मांडवी, भावनगर, गांधीधाम और मोरबी विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि मोरबी वही क्षेत्र है, जहां पुल हादसा हुआ था, जिसमें करीब 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के करीब 40 से अधिक नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम शिवराज के अलावा शिवराज सरकार के 8 मंत्री भी गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में कूद चुके है। यह भी बता दें कि बीजेपी ने गुजरात से मध्य प्रदेश के नेताओं के नजदीकी कनेक्शन के चलते उन्हें पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। जिन मंत्रियों को गुजरात भेजा जा रहा है, उनमें नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, मोहन यादव, राज्यवर्धन सिंह, जगदीश देवड़ा, इंदर सिंह परमार और अरविंद भदौरिया शामिल हैं।