Tamilnadu: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक ऐसा भी मंदिर, भगवान नहीं कुत्ते की विराजी मूर्ति

Tamilnadu: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर तमिलनाडु के शिवगंगा से आई खबर ने इंसान के प्रति मानवता के प्रेम को जाहिर किया है। जहां पर तमिलनाडु के शिवगंगा में एक 82 वर्षीय मुथु ने अपने पालतू कुत्ते टॉम के लिए अपने खेत में मंदिर बनाया है। जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पालतू कुत्ते की याद में बनाया मंदिर
आपको बताते चलें कि, शिवगंगा में रहने वाले मुथु पिछले 11 वर्षों से अपने पालतू कुत्ते टॉम के साथ रह रहे थे और मुथु के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, इतने दिनों से मुथु के साथ रहते हुये उनको मुथु से बहुत प्यार था। जब उसकी मृत्यु हो गई तो वह उसका सदमा सह नहीं पाए और उसकी याद में उन्होंने अपने खेत में एक मंदिर का निर्माण कराया।
Tamil Nadu: Man builds temple in memory of his pet dog
Read @ANI Story | https://t.co/H6m2Une1EV#TamilNadu #petdog #temple pic.twitter.com/x5r06faFow
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2022
मात्र 80 रूपए का आया खर्च
बताया जा रहा है इस मंदिर के निर्माण में 80 रुपये का खर्च आया है, वहीं पर मंदिर बनाने वाले मुथु के बारे में बताते चले तो वे एक सरकारी कर्मचारी के पद थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं।
0 Comments