पुलिस ने उपचुनाव में गड़बड़ी के आरोप में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बड़े भाई को हिरासत में लिया

भिंड। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शुरू होने के बाद अलग अलग जगहों से कई घटनाएं सामने आ रही है। एक तरफ जहां मुरैना में मतदान केंद्र के बाहर गोली चलने की बात सामने आई तो वही दूसरी तरफ भिंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने मोहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बड़े भाई योगेश कटारे को उपचुनाव में गड़बडी के आरोप में हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बड़े भाई योगेश कटारे पर उपचुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए है।
मिली जानकारी के अनुसार उपुचनाव के लिए हो रही पोलिंग के बीच मोहगांव पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हेमंत कटारे ने कहा है कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। बताया गया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कांग्रेस उम्मीदवार के भाई कई बूथों पर फर्जी मतदान करवा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीें है।