Ekta Kapoor हुईं कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील

Ekta Kapoor हुईं कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील Ekta Kapoor turns corona positive, appeals to people who came in contact to get tested

Ekta Kapoor हुईं कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील

मुंबई। फिल्म एवं टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। एकता कपूर (46) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह जानकारी दी। कपूर ने लिखा, ‘‘ पूरी एहतियात बरतने के बाद भी, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। मैं ठीक हूं, मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग कृपया अपनी जांच करा लें।’’ इससे पहले, सोमवार सुबह अभिनेता जॉन अब्राहम ने बताया था कि वह और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को मुंबई में कोविड-19 के 8,063 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को सामने आए 1,763 नए मामलों से काफी अधिक हैं। मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,99,520 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 16,377 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article