/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-19.jpg)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार राज्य के विकास का समर्थन करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए उनकी सरकार में शामिल हुए हैं।
रविवार को बगावत किए थे अजित पवार
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा कि उनके नये उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विकास का मार्ग चुना है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है।
गिर गई थी एमवीए सरकार
उन्होंने कहा, “हम खुद इस मार्ग पर चल रहे हैं।” शिंदे ने पिछले साल अपने साथी विधायकों के साथ मिलकर अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व से बगावत कर दी थी, जिससे महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us