Eid Milad-un-Nabi: बड़वानी में जुलूस के दौरान पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

Eid Milad-un-Nabi: बड़वानी में जुलूस के दौरान पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायलEid Milad-un-Nabi: Stone pelting during procession in Barwani, many people including policemen injured

Eid Milad-un-Nabi: बड़वानी में जुलूस के दौरान पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन मिलाद उन नबी के मौके पर मंगलवार को बिना अनुमति निकाले गए जुलूस के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक गाना बजाने पर हुए विवाद के चलते दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गये। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर राजपुर कस्बे में हुई।

राजपुर सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) वीर सिंह चौहान ने बताया कि जुलूस बगैर अनुमति निकाला गया था। इस जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने कहा, इस पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग घायल हुए हैं। चौहान ने कहा कि इस जुलूस में इस्तेमाल डीजे के वाद्ययंत्रों को जब्त कर लिया गया है और बगैर अनुमति के जुलूस निकालने को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया, ‘‘जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने पर विवाद की स्थिति बनी और दो पक्षों में पथराव हुआ है। इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। राजपुर पुलिस थाना प्रभारी विजय वर्मा को भी हल्की चोट आई है।’’ उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। हालांकि, किसी भी अधिकारी ने घायलों की कुल संख्या नहीं बताई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article