India-Thailand relations: भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना को फिर से शुरू करने की कोशिश, पढ़ें विस्तार से

बैंकॉक। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि म्यांमा की स्थिति के कारण भारत-म्यांमा-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग एक बहुत कठिन परियोजना रही है।

इमरान को विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब 'वो अपने वजूद को आंक रहे हैं'

बैंकॉक। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि म्यांमा की स्थिति के कारण भारत-म्यांमा-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग एक बहुत कठिन परियोजना रही है और इसे फिर से शुरू करने के तरीके ढूंढना सरकार की प्राथमिकता है।

जयशंकर मेकोंग गंगा सहयोग (एमजीसी) तंत्र के विदेश मंत्रियों की 12वीं बैठक में भाग लेने और बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल)के विदेश मंत्रियों की सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड में हैं। जयशंकर ने यहां बैंकॉक पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए थाईलैंड और भारत के बीच कनेक्टिविटी (संपर्क) के बारे में बात की।

https://twitter.com/ANI/status/1680212559520235521?s=20

जयशंकर ने कहा, ‘‘आज हमारे सामने असल चुनौती, जिस पर हम काम कर रहे हैं, वह यह है कि हम थाईलैंड के बीच सड़क संपर्क कैसे बनाएं। हमारे पास पूर्वोत्तर भारत से होकर गुजरने वाली यह परियोजना है, यदि हम म्यांमा से गुजरने वाली एक सड़क बनाते हैं और वह सड़क थाईलैंड की ओर से बनाई जाने वाली सड़क से जुड़ती है।’’

https://twitter.com/ANI/status/1680212559520235521?s=20

उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क से माल की आवाजाही, लोगों की आवाजाही में भारी बदलाव आएगा। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ लेकिन, यह बहुत कठिन परियोजना रही है। मुख्य रूप से म्यांमा की स्थिति के कारण यह एक बहुत ही कठिन परियोजना रही है। यह आज हमारी प्राथमिकताओं में से एक है कि इस परियोजना को कैसे फिर से शुरू किया जाए, इसे कैसे चालू किया जाए और इसे कैसे बनाया जाए क्योंकि परियोजना के बड़े हिस्से का निर्माण किया जा चुका है। ’’

https://twitter.com/ANI/status/1680219865238609920?s=20

गौरतलब है कि भारत, थाईलैंड और म्यांमा लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर काम कर रहे हैं, जो तीनों देशों को जमीन के जरिए दक्षिण-पूर्वी एशिया से जोड़ेगा और तीनों देशों के बीच व्यापार, कारोबार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देगा। भारत-म्यांमा-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति ने बांधा फ्रेंडशिप बैंड, अबू धाबी में IIT खोलने समेत हुए 3 समझौते

Aaj ka Panchang: कल इतने बजे से शुरू होगा पुनर्वसु नक्षत्र, आज का पंचांग के अनुसार क्या है आज का राहुकाल

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

चाय सुट्टा बार की दिलचस्प कहानी, उधार की चाय पत्ती से शुरू किया सफ़र, आज 300 करोड़ का टर्नओवर

First Indian Colour Movie: भारत में बनी पहली कलर फिल्म कौन सी थी? आइए जानते हैं इसकी कहानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article