MP Weather Today: मध्यप्रदेश में ठंड की दस्तक, पचमढ़ी में सबसे कम 14.8 डिग्री तापमान दर्ज, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में ठंड की दस्तक, पचमढ़ी में सबसे कम 14.8 डिग्री तापमान दर्ज, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

MP Weather Today

MP Weather Today

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलाव आया है. गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ पचमढ़ी हिल स्टेशन में सबसे कम 14.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं खजुराहो में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

हालांकि नौ शहरों में मिनिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. जिसके चलते प्रदेश में ठंडक महसूस हुई है. हालांकि लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम (mp ka mausam) के एक्टिव होने की वजह से आने वाले 24 घंटे में भी कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन सहित अन्य जिलों (Today Weather Update) में धूप निकली रहेगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बारिश या गरज-चमक नहीं होगी.

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम साफ़ रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बने हुए हैं. इन एक्टिव सिस्टम का असर कुछ जिलों में दिखाई दे रहा है.

प्रदेश के इंदौर, खंडवा, बड़वानी जिलों में पिछले 24 घंटों (MP Weather Today) में बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: MP Festive Special Trains: 9 नवंबर तक रानी कमलापति से रीवा के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर लेगी हाल्ट

MP के इन शहरों में ठंड की दस्तक 

प्रदेश में बारिश के बीच ठंड (cold in mp) की दस्तक हो गई है. अधिकतम शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. जिसमें उमरिया, रायसेन, पचमढ़ी, मंडला, नौगांव, रीवा, टीकमगढ़, जबलपुर, खजुराहो जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

लेकिन इन शहरों में दिन में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार (MP Weather Today) को खजुराहो में पारा 36.8 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 35 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 27.6 डिग्री तापमान रहा.

बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश में मानसून की विदाई (MP Weather Today) लेट होने के कारण ठंड भी जोरदार तरीके से पड़ सकती है. नवंबर में ठंड की शुरुआत होगी और आखिर तक कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP IPS TRANSFER: MP में 7 IPS अफसरों के तबादले, राकेश गुप्ता बने सीएम के OSD

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article