हाइलाइट्स
-
मप्र की शैक्षिक रिपोर्ट जारी
-
शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जारी की रिपोर्ट
-
बड़े जिलों का हाल खराब
भोपाल। मप्र में ज़िलों की शैक्षिक रिपोर्ट जारी हो गई है। छतरपुर, खंडवा और डिंडोरी टॉप 3 जिलों में शामिल हैं। वहीं नरसिंहपुर तीसरी बार पांचवे नंबर पर आया है। इसके बाद बालाघाट, दमोह, शाजापुर, दतिया और सिवनी भी 10 टॉप में शामिल हैं।
रिपोर्ट में बड़े जिलो का हाल पिछड़ा है। राजधानी भोपाल रिपोर्ट कार्ड में 43वें स्थान पर है। प्रारंभिक शिक्षा का जिला रिपोर्ट कार्ड शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जारी किया है।
साथ ही भोपाल और सागर जैसे जिले शैक्षिक रिपोर्ट में निचले स्तर पर हैं। वहीं राजगढ़, रीवा, सिंगरौली, सतना, विदिशा, दतिया, ग्वालियर और निवाड़ी ज़िलों की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
अगर संभाग के हिसाब से देखें तो जबलपुर संभाग ने रिपोर्ट में टॉप पर है। सागर दूसरे और नर्मदापुरम संभाग में तीसरे स्थान पर है।
रिपोर्ट में 12 जिले ऐसे भी है जिसका एक भी स्कूल टॉप 100 में नहीं आता है। वहीं सीधी जिले के 10 स्कूल टॉप 100 की लिस्ट में शामिल हैं।