Education Loan: विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में छात्रों का पूरा ध्यान कॉलेज के चयन पर है। लेकिन इन सब के बीच फीस एक कॉमन समस्या है।
मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज की महंगी फीस बड़ी संख्या में मध्यमवर्ग के परिवार चुकाने में सक्षम नहीं हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन भी मिलता है, जो स्टूडेंट्स और उनके परिवारों की फीस को लेकर परेशानी काफी हद तक कम कर सकता है।
पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने एजुकेशन लोन का दायरा बढ़ाने के लिए इसकी प्रक्रिया को और आसान कर दिया है। ताकि पैसों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई न रुके। जानिए एजुकेशन लोन की पूरी प्रक्रिया ।
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी योग्यता (Education Loan)
संस्थान में एडमिशन कंफर्म होना चाहिए
शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए
जिस कोर्स में एडमिशन लिया है वो जॉब ओरिएंटेड, डॉक्टरोल कोर्स, पीएचडी या डिप्लोमा आदि में से कोई एक होना चाहिए
भारतीय नागरिक होना चाहिए
आवेदक (छात्र) की उम्र 18 साल है तो उसके माता-पिता को लोन के लिए अप्लाई करना होगा
किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या कॉलेज में दाखिला लेना हो
आवेदन के पास सह आवेदक होना चाहिए। सह आवेदक माता-पिता, सास-ससुर (विवाहित उम्मीदवारों के लिए) होना चाहिए
साथ ही सह आवेदक की आय स्थिर होनी चाहिए
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents for Education Loan)
उम्र प्रमाण पत्र (Age proof)
पासपोर्ट साइज फोटो
स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी मार्कशीट
आईडी प्रूफ (ID proof)
एड्रेस प्रूफ (Address proof)
कोर्स के बारे में पूरी डिटेल्स
पैन कार्ड और आधार कार्ड
पैरेंट्स की इनकम प्रूफ और बैंक पासबुक
कैसे करें एजुकेशन लोन के लिए आवेदन
देश में कई बैंक और इंस्टीट्यूशन एजुकेशन लोन देते हैं। ऐसे में सबसे पहले इन बैंकों और इंस्टीट्यूशन में जाकर या इनकी वेबसाइट पर विजट करके ब्याज दर, लोन चुकाने की शर्तें आदि के बारे में जानकारी जुटाएं। इसमें जो बेस्ट हो उसका चुनाव करें।
एजुकेशन लोन के लिए बैंक या इंस्टीट्यूशन सेलेक्ट करने के बाद अप्लीकेशन फॉर्म भरने का समय है। अप्लीकेशन फॉर्म ऋणदाता की वेबसाइट पर मिल जाएगा। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अनुसार, एजुकेशन लोन के लिए आवेदन विद्या लक्ष्मी पोर्टल www.vidyalakshmi.co.in के माध्यम से आवेदन किए जाने हैं।
एजुकेशन लोन के लिए बैंक इंटरव्यू के लिए बुला सकते हैं। इस दौरान एकेडिक परफॉर्मेंस, कोर्स और जिस संस्थान में पढ़ाई करनी है और पढ़ाई के बाद जॉब व सैलरी आदि के बारे में बेसिक सवाल पूछे जाते हैं। आवेदक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बैंक तय करता है कि एजुकेशन लोन देना है या नहीं देना है।
एजुकेशन लोन प्रोसेस के दौरान ऋणदाता कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगता है। जिसमें एडमिशन ऑफर लेटर आदि शामिल है। बैंक आपके एडमिशन ऑफर को वेरीफाई करेगा।
बैंक सारी जानकारियां वेरीफाई करने के बाद एजुकेशन लोन अप्रूव कर सकता है। इसमें आवेदक के माता-पिता/अभिभावकों में एक को गारंटर बनाता है। इसमें गारंटर के क्रेडिट स्कोर की भी जांच की जाती है।
इसके अलावा आवेदक को एक वचन पत्र देने के साथ आश्वासन पत्र पर हस्ताक्षर भी करने होते हैं। बैंक यह सब लोन निर्धारित अवधि के भीतर चुकाने की गारंटी के तौर पर करता है।