ED Raids On Satyendar Jain: फिर ईडी ने मंत्री जैन पर कसा शिकंजा, अब लिया ये एक्शन

ED Raids On Satyendar Jain : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का बड़ा एक्शन आज सोमवार जारी रहा जिसमें सोमवार को सत्येंद्र जैन के आवास पर छापेमारी की है।
जानें किस मामले में मारा छापा
आपको बताते चलें कि, आज की कार्रवाई वर्तन निदेशालय ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में ये गिरफ्तारी की थी। बताते चले कि, मंत्री जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में फंसे थे जिस मामले में 30 मई को ED ने मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर तलाशी ली। pic.twitter.com/GoC5Iy1AiH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
केजरीवाल सरकार में शामिल
आपको बताते चलें कि, मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पेशे से आर्किटेक्ट का काम करते हैं। उन्होंने अन्ना के आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। जिसके बाद उन्हें केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में महत्वपूर्ण प्रभार सौपा गया था। बता दें कि, जैन (Satyendar Jain) के खिलाफ अप्रैल में भी प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी और जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास सहित दिल्ली में 6 और गुरुग्राम में 7 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। https://t.co/1jo3dWxR2T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
0 Comments