Advertisment

MP में ED की छापामार कार्रवाई: शराब कारोबारियों से 7.44 करोड़ कैश जब्त, 71 लाख और बैंक लॉकर फ्रीज

MP ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंदौर, भोपाल और मंदसौर में शराब ठेकेदारों के 13 ठिकानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में 7.44 करोड़ रुपए की नकदी, 71 लाख रुपये के बैंक खाते और बैंक लॉकर फ्रिज किए गए।

author-image
Vikram Jain
MP में ED की छापामार कार्रवाई: शराब कारोबारियों से 7.44 करोड़ कैश जब्त, 71 लाख और बैंक लॉकर फ्रीज

हाइलाइट्स

  • एमपी में शराब कारोबारियों के खिलाफ ED का एक्शन
  • छापामार कार्रवाई में 7.44 करोड़ जब्त,16 घंटे चली पूछताछ
  • 71 लाख रुपए और लॉकर फ्रीज, आबकारी घोटाले में कार्रवाई
Advertisment

MP ED Raids: मध्य प्रदेश ने शराब कारोबारियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। ED ने इंदौर, भोपाल और मंदसौर में शराब ठेकेदारों से जुड़े 13 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 7.44 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। साथ ही बैंक खातों में 71 लाख रुपए और बैंक लॉकर फ्रीज करने की कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस छापामार कार्रवाई की औपचारिक सूचना मंगलवार शाम को जारी साझा की। यह कार्रवाई फर्जी चालान आबकारी घोटाले को लेकर की गई है, जिसमें ठेकेदारों पर सरकारी राजस्व की हेराफेरी का आरोप है।

शराब कारोबारियों से 16 घंटे चली पूछताछ

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सर्चिंग अभियान चलाया था, इस यह कार्रवाई फर्जी चालान आबकारी घोटाले के सिलसिले में की गई है, जिसमें ठेकेदारों पर सरकारी राजस्व की हेराफेरी का आरोप है।  ईडी सूत्रों के अनुसार, ईडी ने शराब कारोबारियों के ठिकानों पर सर्चिंग के दौरान 7.44 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। बैंक खातों में 71 लाख रुपए की राशि मिले है। साथ ही बैंक लॉकर फ्रीज किए गए हैं। कितने बैंक लॉकर को फ्रीज किया है यह अभी सामने नहीं आया है। साथ ही ईडी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और करोड़ों की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। ED की टीम ने शराब कारोबारियों से 16 घंटे तक पूछताछ की है।

शराब ठेकेदारों के खिलाफ दर्ज हैं केस

ईडी ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत इंदौर के रावजी बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर छापामार कार्रवाई की थी, आरोप है कि ठेकेदारों ने ट्रेजरी चालान में जालसाजी और हेराफेरी के जरिए लगभग 49.42 करोड़ रुपए के सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2017-18 की अवधि के दौरान शराब के अधिग्रहण के लिए अवैध रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने का भी आरोप है।

Advertisment

इस तरह किया जा रहा था फर्जीवाड़ा

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार छोटी-छोटी रकम के चालान तैयार कर बैंक में जमा कर देते थे। चालान के निर्धारित प्रारूप में "रुपए अंकों में" और "रुपए शब्दों में" लिखा होता था। मूल्य अंकों में भरा जाता था, लेकिन "रुपए शब्दों में" के बाद खाली स्थान छोड़ दिया जाता था। राशि जमा करने के बाद जमाकर्ता बाद में उक्त रिक्त स्थान में बढ़ी हुई राशि को लाख हजार के रूप में लिख देता था। इस प्रकार बढ़े हुए रेट की तथाकथित चालान की प्रतियां संबंधित देसी मदिरा गोदाम में या विदेशी मदिरा के मामले में जिला आबकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर मदिरा शुल्क/मूल लाइसेंस शुल्क/न्यूनतम गारंटी के लिए राशि जमा कर मदिरा आपूर्ति की मांग के खिलाफ एनओसी प्राप्त कर ली जाती थी।

ये खबर भी पढ़ें... MP में सरकारी टीचर की गंदी हरकत: क्लासरूम में छात्राओं को करता था बेड टच, मुंह बंद रखने के लिए देता था गिफ्ट

जांच के लिए ईडी ने दस्तावेज मांगे थे दस्तावेज

ईडी ने 2024 में इस मामले की जांच शुरू की थी। साल 2015 से 2018 के 194 फर्जी चालानों के जरिए में घोटाले की शिकायत मामले में एक्शन शुरू हुआ था। जांच के लिए ईडी ने आबकारी विभाग और पुलिस से कई जरूरी दस्तावेज मांगे थे, जिसमें शराब ठेकेदारों के बैंक अकाउंट का ब्योरा और विभाग की आंतरिक जांच रिपोर्ट शामिल थी। यह घोटाला सबसे पहले साल 2018 में सामने आया था। आरोप है कि शराब कारोबारियों ने आबकारी विभाग के अफसरों के साथ मिलकर करोड़ों का घोटाला किया। माना जा रहा है कि घोटाले की रकम 100 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।

Advertisment

https://twitter.com/dir_ed/status/1917202892345274881

आबकारी विभाग से मांगी गई थी जानकारी

ईडी ने आबकारी विभाग से जानकारी मांगी थी, जिसमें शराब ठेकेदारों से वसूली गई राशि, यदि कोई हो तो उसका विवरण, शराब ठेकेदारों के बैंक खाते का विवरण और जांच की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई थी। इसके अलावा, उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध अगर कोई जांच हुई है, तो उसकी आंतरिक जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था।

इन्हें बनाया गया आरोपी

मामले में ईडी ने शराब ठेकेदार एमजी रोड समूह के अविनाश और विजय श्रीवास्तव, जीपीओ चौराहा समूह के राकेश जायसवाल, बायपास चौराहा देवगुराड़िया समूह राहुल चौकसे, तोप खाना समूह योगेंद्र जायसवाल, गवली पलासिया समूह सूर्यप्रकाश अरोरा, गोपाल शिवहरे, लवकुश और प्रदीप जायसवाल को आरोपी बनाया है।

गर्भवती महिला के जमीन पर लेटने का वीडियो वायरल: अस्पताल में बेड नहीं मिलने का आरोप झूठा, सामने आई ये सच्चाई

Advertisment

Tikamgarh District Hospital Video Viral: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। टीकमगढ़ की एक गर्भवती महिला का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जिला अस्पताल के बाहर जमीन पर लेटी नजर आई। दावा किया गया कि उसे इलाज नहीं मिला, लेकिन जब प्रशासन ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। अस्पताल में गर्भवती महिला को बेड नहीं मिलने का आरोप झूठा निकला है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news Indore News Raid ed raids action on liquor contractors fake challan scam MP liquor scam Enforcement Directorate action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें