हाइलाइट्स
-
ईडी ने एक साथ 5 स्थानों पर मारा छापा
-
कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच जारी
-
रायपुर, दुर्ग और खरोरा में मारा छापा
ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कस्टम मिलिंग घोटाले (Custom Milling Scams) मामले में ईडी ने 5 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है।
इसमें रायपुर, दुर्ग के दो-दो और खरोरा के एक स्थान पर छापा मारा गया है। राइस कारोबारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के ठिकाने पर भी ईडी ने दबिश दी है।
छत्तीसगढ़ (ED Raid in Chhattisgarh) में कस्टम मिलिंग घोटाले (Custom Milling Scams) मामले में ईडी टीम ने राइस मिल, ऑफिस और निवास पर छापा मारा है।
कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के खरोरा और रायपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई है। दुर्ग में एक कारोबारी के 2 ठिकाने जो मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़े हैं पर छापा डाला गया है।
चंद्राकर से पूछताछ में मिला क्लू
बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई पहले से अरेस्ट रोशन चंद्राकर से पूछताछ में मिले क्लू के आधार पर की गई है। इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Sikkim Assembly elections Result: सिक्किम की सत्ता में कौन सी पार्टी होगी काबिज? 2 जून को आएगा फैसला
कई ठिकानों पर जांच जारी
बता दें कि जेल में बंद पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है। दुर्ग (ED Raid in Chhattisgarh) में एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर ईडी ने दबिश देकर जांच की है।
ये सभी कारोबारी पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़े हुए हैं। ईडी (ED Raid in Chhattisgarh) की अब 2 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई समाप्त हो चुकी है। जहां से ईडी ने कुछ सबूत एकत्रित किए हैं।
ईडी की टीम दुर्ग से सुबह पांच बजे लौटी। इसके अलावा ती ठिकानों पर जांच जारी है।