Anil Deshmukh: ईडी ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के आवास पर दूसरी बार मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज हैं केस

Anil Deshmukh: ईडी ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के आवास पर दूसरी बार मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज हैं केस, ED raids former Home Minister Anil Deshmukh residence for the second time

Anil Deshmukh: वसूली कांड में देशमुख की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया, 2 साथी गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के नागपुर स्थित घर पर ईडी (Enforcement Directorate) ने छापा मारा है। 100 करोड़ वसूली के मामले में ईडी की मुंबई यूनिट ने अनिल देशमुख के घर पर छापा मारा। अनिल देशमुख कल शाम को ही मुंबई से नागपुर गए थे. बॉम्बे हाईकोर्ट में अनिल देशमुख की अपील, जिसमें उन्होंने सीबीआई द्वारा दायर की गई एफआईआर रद्द करने की मांग की है उस पर आज फैसला आ सकता है। ईडी ने कल अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के मामले में डीसीपी राजू भुजबल के बयान दर्ज किए थे। पूर्व मुंबई पुलीस कमिश्नर परंबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड रुपए पुलिस विभाग द्वारा उगाही करवाने का आरोप लगाया था। इसकी जांच CBI भी कर रही है और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है।

अनिल देशमुख पर ये हैं आरोप
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने करीब ढाई महीने पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने ही मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था। हालांकि, अनिल देशमुख ने आरोपों से इनकार किया था।लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से CBI जांच के आदेश के बाद देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article