रायपुर: पूर्व मंत्री कवासी लखमा घर छापा रायपुर के धरमपुरा स्थित घर पर भी छापा ED की टीम घर में कर रही जांच CRPF के जवानों ने घर को घेरा ED के जवान कर रहे अंदर जांच पड़ताल हरीश लखमा सहित कई कांग्रेस नेताओं के घर ED कर रही जांच कवासी लखमा के बेटे हैं हरीश लखमा सुकमा: जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के घर रेड ED ने की छापामार कार्रवाई कवासी लखमा के बेटे हैं हरीश कवासी नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू के घर भी छापा बड़ी संख्या में CRPF जवान तैनात