भोपाल, मुरैना,सीहोर समेत 9 जगह ED की रेड: डेयरी कारोबारियों फर्जी सर्टिफिकेट से 27 देशों में कर रहे थे प्रोडक्ट सप्लाई

ED Raid MP: भोपाल, मुरैना,सीहोर समेत 9 जगह ED की रेड: डेयरी कारोबारियों फर्जी सर्टिफिकेट से 27 देशों में कर रहे थे प्रडक्ट सप्लाई

भोपाल, मुरैना,सीहोर समेत 9 जगह ED की रेड: डेयरी कारोबारियों फर्जी सर्टिफिकेट से 27 देशों में कर रहे थे प्रोडक्ट सप्लाई

ED Raid MP: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एमपी में 9 जगहों पर रेड मारी। इस दौरान भोपाल, मुरैना, सीहोर के कई डेयरी कारोबारियों पर रेड मारी। भोपाल में जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मुख्यालय और कंपनी मालिक के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मुरैना, सीहोर सहित अन्य स्थानों पर की गई।

फर्जी सर्टिफिकेट से विदेशों में कर रहे थे सप्लाई

किशन मोदी, जो सीहोर जिले में पनीर की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित करते हैं, वहां से अरब देशों में डेयरी प्रोडक्ट की आपूर्ति की जाती है। मोदी भोपाल के शाहपुरा स्थित मोदी भवन में रहते हैं, जहां ईडी की टीम जांच कर रही है। कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग ने भी सीहोर स्थित फैक्ट्री और शाहपुरा आवास पर छापा मारा था।

मुरैना में भी ED ने मारा छापा

मुरैना जिले के गणेशपुरा स्थित जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मालिक किशन मोदी के पिता राजेंद्र मोदी के आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। जांच दल ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पड़ताल कर रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर घर के बाहर सीआरपीएफ और मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस बल तैनात किया गया है। छापेमारी के दौरान दल में एक महिला अधिकारी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा के पार्टनर ने खोले राज: कहा वो मेरे डॉक्यूमेंट से प्रोपर्टी खरीदता था…मैं उसका बिजनेस देखता था

ईओडब्ल्यू ने ईडी को सौंपी रिपोर्ट 

राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने जयश्री गायत्री फूड से जुड़ी जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेजी थी। ईओडब्ल्यू की छापेमारी के दौरान कंपनी से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे, जिनमें फर्जी दस्तावेजों का उपयोग शामिल था। जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी का कारोबार देश से बाहर अरबों रुपये तक फैला हुआ है, जो संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर संचालित हो रहा था। इन तथ्यों की पुष्टि के लिए ईओडब्ल्यू ने ईडी को पत्र लिखकर जरूरी दस्तावेज सौंपे थे। इसके आधार पर ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

Burahanpur Fraud Case: मेडिकल कारोबारी से 89 लाख रुपए की ठगी, शेयर बाजार से मुनाफ़ा दिलाने का दिया लालच

Burahanpur Fraud Case: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक हैरान करने वाला मामला आया है जंहा एक मेडिकल कारोबारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 89 लाख रूपए ठग लिए गए।दरसल न्यू इंदिरा कालोनी के निवासी मनीष नामदेव से ठगों ने शेयर बाजार में प्रॉफिट का लालच देकर पहले उन्हें एक व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ा फिर लाखो रूपए लूट लिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article