ED Raid: हरियाणा में पूर्व विधायक के खिलाफ ईडी की रेड, विदेशी हथियार समेत 5 करोड़ नगद जब्त

ED Raid: ईडी ने इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह विदेश निर्मित हथियार, लगभग 300 कारतूस, पांच करोड़ रुपये नकद बरामद की हैं।

ED Raid: हरियाणा में पूर्व विधायक के खिलाफ ईडी की रेड, विदेशी हथियार समेत 5 करोड़ नगद जब्त

चंडीगढ़। ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान विदेश निर्मित हथियार, लगभग 300 कारतूस, पांच करोड़ रुपये नकद और 100 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की हैं।

अवैध खनन मामले में हुई कार्रवाई

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी (ED Raid) ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार को पूर्व विधायक सिंह और सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ छापेमारी शुरू की थी।

5 करोड़ रुपए नगद बरामद

सूत्रों ने (ED Raid) बताया कि सिंह और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों से लगभग पांच करोड़ रुपये नकद, कथित ‘‘अवैध’’ विदेशी निर्मित हथियार, लगभग 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें, चार-पांच किलोग्राम सोना और भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उनके सहयोगी सूत्रों ने ये जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि कुछ स्थानों पर तलाशी जारी है।

पीएमएलए के तहत हुई कार्रवाई

पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के प्रावधानों के तहत (ED Raid) यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और संबंधित इकाइयों के लगभग 20 परिसरों पर छापेमारी की गई। धन शोधन का ये मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं हरियाणा पुलिस की कई प्राथमिकियों से सामने आया है।

खनन क्षेत्रों में कर चोरी की हो रही जांच

ये प्राथमिकियां पट्टा समाप्ति और अदालत के आदेश के बाद भी पूर्व में हुए पत्थर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई थीं। केंद्रीय एजेंसी राजस्व और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा लाई गई ऑनलाइन योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article