हाइलाइट्स
-
ईडी को 36 आरोपियों के 154 फोन की तलाश
-
ईडी के हाथ लगे 17 फोन में हैं अहम सबूत
-
जेल से जारी किए ऑर्डर की जांच कर रही ईडी
Arvind Kejriwal in Jail: ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल से शराब नीति के दौरान उपयोग किए गए फोन की मांग की है।
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि वो फोन कहां है। वहीं जेल से ऑर्डर पास करने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि ED को जांच में जानकारी मिली है कि शराब घोटाला में 36 आरोपियों ने कुल 171 फोन का इस्तेमाल किया है।
जिनमें घोटाले के अहम सबूत और डेटा है। इनमें केजरीवाल का वो फोन भी है जो दो साल पुराना है। जो कि केजरीवाल एजेंसी को नहीं सौंप रहे हैं।
17 फोन एजेंसी के हाथ लगे
बता दें कि 36 आरोपियों के पास कुल 171 फोन हैं। इनमें से ईडी के हाथ सिर्फ 17 फोन ही लगे हैं। इन फोन के आधार पर ही एजेंसी ने अब तकसबूत जुटाए हैं।
सूत्रों से पता चला है कि कई फोन आरोपियों ने नष्ट कर दिए हैं। इसलिए ईडी को और अहम सबूत जुटाने में परेशानी हो रही है।
राज्यपाल से की गई शिकायत
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Jail) ने जेल से होली पर्व पर पानी को लेकर ऑर्डर पास किया था। इस ऑर्डर के आदेश जारी होने के बाद देश में राजनीतिक सियासत तेज हो गई है।
केजरीवाल ने जेल से कैसे ऑर्डर पास किया है। जेल में कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है, ऐसे में ऑर्डर कैसे पास किया गया है।
इसको लेकर केजरीवाल के खिलाफ राज्यपाल को शिकायत भेजी गई है। इसकी भी जांच ईडी कर रही है।
ऑर्डर की ईडी कर रही जांच
जेल से ऑर्डर पास करने के मामले में ईडी पूरे मामले की जांच कर रही है। ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Jail) के पास कागज और कंप्यूटर कहां से पहुंचे।
जो कॉपी सार्वजनिक हुई है वह कंप्यूटर से टाइप है और कागज प्रिंटेड है। ऐसे में सावाल उठता है कि केजरीवाल के पास कंप्यूटर और कागज कहां से पहुंचे।
ये खबर भी पढ़ें: Bengaluru में Water बचाने की कवायद, 22 परिवारों ने पानी खर्च किया तो लगाया जुर्माना, जानें क्यों है Crisis !
28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Jail) 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे। इस बीच पहले ही कानूनी सवाल किए जा रहे हैं कि कोई सीएम जेल से कैसे सरकार चलाएगा।
इसको लेकर देश में बहस भी चल रही है। इधर रविवार को मंत्री आतिशी ने केजरीवाल के ऑर्डर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा की थी।
उन्होंने भावुक होकर कहा था कि हमें जब ये ऑर्डर मिला तो मैं यह सोचती रही थी कि कस्टडी में होने के बाद भी 2 करोड़ लोगों के लिए इस व्यक्ति के मन में किस तरह की चिंता है।
अभी भी यह व्यक्ति दिल्ली के लिए पानी और सीवेज की समस्याओं के बारे में सोच रहा है।