रांची। देश के बहुचर्चित चारा घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट पहले ही चारा घोटालों के सभी 5 मामलों में लालू यादव को दोषी करार दे चुकी है। लालू यादव फिलहाल रिम्स में एडमिट हैं। डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में मंगलवार को दोषी ठहराए जाने के बाद अभी लालू यादव को सजा नहीं सुनाई गई है। इस मामले में 21 फरवरी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट लालू यादव को सजा सुनाने वाली है।
ईडी की एंट्री
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा से पहले ही चारा घोटाले के दो मामलों में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में अलग से केस दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एंट्री से लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग एंगल समेत आय से अधिक की संपत्ति एंगल को खंगालेगी।
डोरंडा ट्रेजरी मामला
950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में सबसे बड़ा केस डोरंडा ट्रेजरी का ही था इसमें 139.35 करोड़ रुपये का गबन हुआ था। अवैध निकासी या ये मामला 1990-92 के बीच का है।