ED Big Raid: पंजाब पहुंची ईडी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी आयुक्त समेत आवासों पर की छापेमारी

: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार को पंजाब के आबकारी आयुक्त और एक संयुक्त आयुक्त के आवासों पर छापेमारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ED Big Raid: पंजाब पहुंची ईडी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी आयुक्त समेत आवासों पर की छापेमारी

चंडीगढ़। ED Big Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार को पंजाब के आबकारी आयुक्त और एक संयुक्त आयुक्त के आवासों पर छापेमारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि,सूत्रों ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये छापेमारी किन मामलों के संबंध में की गई।

ईडी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और पंजाब के आबकारी आयुक्त वरुण रूजम के सेक्टर-20 स्थित आवास और हरियाणा के पंचकुला में संयुक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे के आवास पर छापेमारी की। रूजम और दुबे, दोनों ने पंजाब की आबकारी नीति को तैयार करने पर काम किया था।

यह नीति जुलाई से लागू की गई थी। वहीं, रूजम और दुबे से इस पर टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका। दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के परिसरों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई छापेमारी के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article