दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,105 बैंक धोखाधड़ी मामलों को उठाया है, जिसमें ईडी ने 64,920 करोड़ रुपये की अपराध आय जब्त की है। साथ ही इन मामलों में ईडी ने 150 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
वित्त राज्यमंत्री ने दी जानकारी
राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा कि मार्च 2023 के अंत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 25 लाख रुपये और उससे अधिक का बकाया ऋण वाले जानबूझकर चूक करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,159 हो गई जो संख्या जून 2019 के अंत में 10,209 थी।
ईडी ने की कार्रवाई
निजी क्षेत्र के बैंकों के मामले में, ऐसे चुकताकर्ताओं की संख्या मार्च 2023 के अंत में 2,504 हो गई, जो जून 2019 के अंत में 1,950 थी। कराड ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमआईए) के प्रावधानों के तहत जांच के लिए लगभग 1,105 बैंक धोखाधड़ी के मामलों को उठाया है, जिनमें जानबूझकर चूक करने वालों से संबंधित मामले भी शामिल हैं।’’
150 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की गई है, जिसके परिणामस्वरूप 64,920 करोड़ रुपये (लगभग) की अपराध आय जब्त की गई है।’’ उन्होंने कहा, कुल 150 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और विशेष अदालतों (पीएमएलए) के समक्ष 277 अभियोजन शिकायतें दायर की गई हैं।
ये भी पढ़ें:
नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन, मंत्री पद के लिए इन विधायकों दावेदारी मजबूत
Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो अब संभालेंगे राजस्थान की कमान
CG News: आज से ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होगें अब राजस्थान के नए CM, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम
CGBSE Time Table: जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल