नई दिल्ली: मोदी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ( Ease of doing business ) में राज्यों की रैंकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश और छठें नंबर पर छत्तीसगढ़ है। रैंकिंग में आंध्र प्रदेश टॉप पर है, वहीं, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे नंबर पर तेलंगाना को स्थान मिला है। इस रैंकिंग को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया। आपको बता दें कि यह रैंकिंग घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने, कारोबारी माहौल में सुधार लाने और राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए जारी की जाती है।
क्या होता है बताते हैं कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’
ईज ऑफ डूईंग बिजनेस का अर्थ है कि देश में कारोबार करने में कारोबारियों को कितनी आसानी होती है। यानी किसी देश में कारोबार शुरू करने और उसे चलाने के लिए माहौल कितना अनुकूल है। इसकी रैंकिग राज्यों को 8 मापदंडों के आधार दी जाती है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो 8 मापदंड
1. नए बिजनेस शुरू करने में कितना समय लगता है
2. बिजली कनेक्शन
3. निर्माण कार्य के लिए परमिट
4. संपत्ति पंजीकरण
5. कितनी आसानी से लोन मिलता है
6. छोटे निवेशकों की रक्षा
7. करों का भुगतान
8. कॉन्ट्रैक्ट के नियम