/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/earthquake-1.jpg)
नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्यों (North East) में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप (Earthquake) आ रहे हैं। इस बीच अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को तड़के फिर भूकंप आया है। यह भूकंप ईटानगर में सुबह-सुबह 6:09 बजे आया है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में शनिवार देर रात करीब 1:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई थी. इसके साथ ही शनिवार देर रात मणिपुर के शिरुई गांव में भी भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 3.6 थी. हालांकि दोनों ही भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। इससे पहले असम में शुक्रवार देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पूर्वोत्तर क्षेत्र में 24 घंटे में यह पांचवां भूकंप था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us