/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Earthquake-News.jpg)
Earthquake: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। शहर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक, भूकंप सुबह
4:10 बजे आया।
पुलिस कंट्रोल रूम ने कहा कि किसी जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। एक घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका 4:10 मिनट पर, दूसरा 4:23 पर और तीसरा 4:25 पर
आया।
https://twitter.com/ANI/status/1682173360451784706?s=20
वहीं, मणिपुर के उखरुल में सुबह 05:01 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। जयपुर में भूकंप के झटकों से घरों में सो रहें लोगों की एकाएक नींद उड़ गई। शहर की कॉलोनीयों की इमारतों में रहने वाले बाशिंदे भाग कर बाहर आ गए। हर कोई इधर उधर भागकर अपनी जान बचाता दिखा।
https://twitter.com/Vershasingh26/status/1682212875643830272?s=20
भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी जिससे लोग घबरा गए। भूकंप केंद्र बिंदु राजधानी जयपुर रहा। हालांकि भूकंप से किसी के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप का पहला झटका बहुत तेज था जिसके बाद हर कोई अपना घर छोड़ भागता दिखा।
https://twitter.com/ANI/status/1682172453097996289?s=20
भूकंप आने की क्या है वजह?
पृथिवी मुख्यत: चार परतों से बनी हुई है। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहा जाता है। अब ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है।
यानि धरती की ऊपरी सतह 7 टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी है। ये प्लेटें कभी भी स्थिर नहीं होती, ये लगातार हिलती रहती हैं, जब ये प्लेटें एक दूसरे की तरफ बढ़ती है तो इनमें आपस में टकराव होता है। कई बार ये प्लेटें टूट भी जाती हैं। इनके टकराने से
बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है जिससे इलाके में हलचल होती है। कई बार ये झटके काफी कम तीव्रता के होते हैं, इसलिए ये महसूस भी नहीं होते। जबकि कई बार इतनी ज्यादा तीव्रता के होते हैं, कि धरती फट तक जाती है।
ये भी पढ़ें:
Vitamin D in Monsoon: बारिश में विटामिन D की कमी कैसे करें पूरी, सूरज नहीं तो ये उपाय है जरूरी
Tajmahal: यमुना नदी का जल स्तर कितना भी बढ़ जाए, ताजमहल के अंदर नहीं जाएगा पानी, जानिए वजह
क्या है AI Image Generator? जानें इसकी शानदार खासियत और उपयोग
RBI का बड़ा फैसला, इस बैंक का रद्द हुआ लाइसेंस, ग्राहक निकाल पाएंगे सिर्फ 50 हजार रूपए
Aaj Ka Mudda: मणिपुर टू रायपुर.. सियासत भरपूर, सीएम भूपेश ने किया पलटवार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें