/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Earthquake-in-Delhi.jpg)
इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज सुबह करीब छह बजकर 39 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस्लामाबाद के 146 किलोमीटर डब्ल्यूएसडब्ल्यू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी।
भारी बारिश का दिखा कहर
इस हादसे में किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली। इस साल की शुरुआत में, इस्लामाबाद और पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के कई शहरों सहित देश के उत्तरी क्षेत्रों में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के झटके भारत के कई शहरों में भी महसूस किए गए थे। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी वर्षा एवं आंधी-तूफान से कम से कम नौ लोगों की मौत की खबर आई थी। इसमें 17 लोग घायल भी हो गए थे।
बारिश से कई मकानों को पहुंचा नुकसान
पिछले हफ्ते ही प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने बताया था कि मूसलाधार बारिश की वजह से 24 घंटे में चार मौतें और 12 घायलों की संख्या दर्ज की गई। जानकारी देते हुए पीडीएमए ने बताया था कि भारी वर्षा से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई जबकि घायलों की संख्या 17 तक पहुंच गई। उसने बताया था कि बारिश से कई मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा। पीडीएमए ने बताया था कि भारी बारिश की सबसे अधिक मार चित्राल, डीर, मानसेहरा और स्वात समेत पहाड़ी एवं पर्वतीय जिलों पर पड़ी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us